अल्मोड़ा, 8 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद अल्मोड़ा में की गई विभिन्न विकासात्मक घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पांडेय ने की।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, पेयजल, समाज कल्याण, लोक निर्माण, मत्स्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणाएँ जनभावनाओं से जुड़ी हुई हैं, और इनका समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
घोषणाओं की जमीनी हकीकत हो सुनिश्चित
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं की प्रगति केवल कागजों में नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे स्थल निरीक्षण, जनसंवाद और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग के आधार पर कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करें।
अड़चनों की तत्काल सूचना दें अधिकारी
यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई तकनीकी, प्रशासनिक अथवा वित्तीय बाधा उत्पन्न हो रही हो तो उसका स्पष्ट विवरण तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए ताकि समय पर आवश्यक निर्णय लेकर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री रामजीशरण शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री अत्रेश सयाना, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती रेनू भंडारी, साथ ही पेयजल निगम, चिकित्सा, मत्स्य, संस्कृति विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
निष्कर्ष में जिलाधिकारी ने सभी विभागों से अपेक्षा जताई कि वे टीम भावना के साथ समन्वित प्रयास करें, जिससे मुख्यमंत्री की घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके और जनपद के नागरिकों को इन योजनाओं का शीघ्र लाभ प्राप्त हो।

