हरिद्वार, 9 जुलाई 2025 —
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात नवोदय नगर कॉलोनी की है, जहां दिनदहाड़े प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतका सीतापुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और वर्तमान में हेत्तमपुर, रोशनाबाद में सहेली के साथ रह रही थी। सोमवार को 60 फुटा रोड, नवोदय नगर कॉलोनी के पास जिला सहकारी बैंक के सामने युवक प्रदीप ने चाकू से उसका गला रेत डाला। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप और युवती पिछले चार वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों सिडकुल की कंपनियों में नौकरी करते थे। लेकिन एक महीने पहले दोनों के बीच मनमुटाव होने पर युवती उससे अलग हो गई और किसी अन्य युवक के साथ रहने लगी। यही बात प्रदीप को नागवार गुज़री।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या की योजना पूर्व नियोजित थी। आरोपी ने युवती को समझाने के बहाने नवोदय नगर बुलाया और रोशनाबाद से पहले एक दुकान से चाकू खरीदा। जब युवती ने उसके साथ वापस रहने से इनकार किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर प्रदीप ने चाकू से उसका गला रेत दिया।
घटना के बाद युवती के भाई की तहरीर पर सिडकुल थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी प्रदीप को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
प्रदीप मूल रूप से सीतापुर (यूपी) का निवासी है और सिडकुल की एंड्स लाइट कंपनी में कार्यरत था। युवती के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग स्कूल के समय से चला आ रहा था और प्रदीप ने ही उसे हरिद्वार बुलाकर नौकरी दिलवाई थी।
यह हत्या न केवल प्रेम की आड़ में पनपते खतरनाक जुनून का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे रिश्तों की असफलता खौफनाक मोड़ ले सकती है।
पुलिस मामले की तह तक जाकर और भी पहलुओं की जांच में जुटी है।

