अल्मोड़ा, 12 जुलाई 2025
अल्मोड़ा जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 12 जुलाई को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, थाना सल्ट की पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान तीन दोपहिया वाहन चालकों को बिना वैध कागजात के बाइक चलाते हुए पकड़ा गया। संबंधित चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई तथा तीनों बाइकों को सीज किया गया।
पुलिस का यह अभियान जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में लगातार जारी है।






