पिथौरागढ़, उत्तराखंड।
जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार देर शाम मुवानी से बकटा की ओर जा रही एक मैक्सी टैक्सी (यात्री वाहन) अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह भीषण दुर्घटना सोनी पुल के पास हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 13 यात्री सवार थे। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत बल की टीमों द्वारा तत्परता से चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत खाई से बाहर निकाला गया और निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की निगरानी में सभी घायलों का इलाज जारी है।
कारणों की जांच जारी
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर वाहन के अनियंत्रित होकर फिसलने की आशंका जताई गई है, लेकिन तकनीकी जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर ही वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।
क्षेत्र में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही इलाके में गहरा शोक व्याप्त हो गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी हादसे से मर्माहत हैं और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है।






