भट्टीगांव (उत्तराखंड), 16 जुलाई 2025:
उत्तराखंड के पारंपरिक लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर ग्राम सभा भट्टीगांव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह कार्की, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर सिंह, तथा ग्रामवासी सुरेश पाठक और शंकर पाठक सचिन कार्की सहित अन्य ग्रामीणों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए।
पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह कार्की ने बताया कि उनके कार्यकाल में ही नहीं, बल्कि वर्तमान में भी वे समाज सेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। उनके प्रयासों से गांव में अनेक जनकल्याणकारी कार्यों को निरंतर बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि हरेला जैसे पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने और उसे संरक्षित करने की प्रेरणा देते हैं।
पुष्कर सिंह ने भी लोगों से अपील की कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें। ग्रामीणों ने इस अवसर पर लोकगीतों के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपनी श्रद्धा भी प्रकट की।
यह कार्यक्रम ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ और इसमें महिलाओं व बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।






