रानीखेत, 17 जुलाई 2025।
रानीखेत क्षेत्र के राय स्टेट के पास आज सुबह एक गाय सड़क किनारे गहरे नाले में गिर गई, जिसकी सूचना स्थानीय नागरिकों द्वारा फायर स्टेशन रानीखेत को दी गई। सूचना मिलते ही एनएसएसओ रानीखेत के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर यूनिट की टीम ने बड़ी ही सतर्कता और सूझबूझ से गाय को रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। पशु की हालत को देखते हुए मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया और तुरंत उपचार कराया गया।
इस सराहनीय कार्य में फायर स्टेशन रानीखेत की निम्न टीम शामिल रही:
लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी,चालक उत्तम सिंह
फायरमैन अरविंद कुमार,फायरमैन विक्रांत सिंह
स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर मौजूद नागरिकों ने कहा कि फायर स्टेशन रानीखेत की टीम ने जिस मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया, वह काबिले तारीफ है।
फायर सर्विस का यह कार्य न केवल उनकी पेशेवर दक्षता को दर्शाता है, बल्कि पशु जीवन के प्रति उनकी करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी उजागर करता है।






