अल्मोड़ा/हवालबाग।
हवालबाग विकासखंड की ग्रामसभा रैगल में लोकतंत्र की एक सुंदर मिसाल देखने को मिली, जहां ग्रामवासियों ने आपसी एकता और समझदारी का परिचय देते हुए इंद्रा देवी पत्नी सुंदरलाल को सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुन लिया। इंद्रा देवी का निर्विरोध चयन न केवल ग्रामवासियों की एकजुटता को दर्शाता है, बल्कि परिपक्व लोकतांत्रिक सोच का भी परिचायक है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गुरुरानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि सामान्य सीट पर निर्विरोध प्रधान का चयन हुआ है। उन्होंने कहा, “इस निर्णय से समाज में एकता और सद्भाव का संदेश जाएगा। शासन-प्रशासन को ऐसे उदाहरण प्रस्तुत करने वाली ग्रामसभाओं को विशेष सम्मान देना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामवासियों द्वारा लिया गया यह सामूहिक निर्णय न केवल समय और राजकीय धन की बचत करेगा, बल्कि गांव में शांति, पारदर्शिता और समावेशी विकास को भी प्रोत्साहन देगा। रैगल गांव में इस निर्णय के बाद उत्सव का माहौल है, जहां लोग खुशी-खुशी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
यह निर्विरोध चयन, ग्रामीण लोकतंत्र में जागरूकता, संवाद और सामूहिक निर्णय की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया है।






