रिपोर्टर ग्राम भट्टी गांव पिथौरागढ़
भटीगांव मोड़ ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान पद हेतु उम्मीदवार श्रीमती प्रीति (एमए अंग्रेजी) एक बार फिर ग्रामीणों की पहली पसंद बनकर उभरी हैं। अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने जिस प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और मेहनत से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की गंगा बहाई, उससे पूरे क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान बनी है।
✅ पिछले कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियाँ:
गरीबों को आवास योजना का दिलाया लाभ, गौशाला,पानी की टंकी, स्ट्रीट लाइट, बिजली और पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ किया।
महिलाओं और वृद्धजन कल्याण हेतु योजनाओं का सफल क्रियान्वयन
किसानों के हित में कई योजनाओं को धरातल पर उतारा
आज क्षेत्र की जनता खुद कह रही है –
“जो किया है, वही दिखता है – विकास के लिए फिर से प्रीति ज़रूरी है!”
अनुभवी, योग्य, कर्मठ और शिक्षित उम्मीदवार श्रीमती प्रीति को वोट दें, “अनाज की बालियाँ” चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाएं और भारी मतों से विजयी बनाएं।
निवेदक:
लक्ष्मण सिंह एवं समस्त ग्रामवासी
📞 संपर्क: 8954144395
👉 सबका साथ, सबका सम्मान, सबका विकास — एक बार फिर श्रीमती प्रीति के नाम!

