बिलकुल, आपकी दी गई रिपोर्ट को मैंने एक पेशेवर और आकर्षक न्यूज़ पोर्टल लेख के रूप में दो भागों में संपादित किया है — पहला भाग तहसील दिवस और दूसरा “सखी बाजार” के शुभारंभ पर केंद्रित है:
—
तहसील दिवस रानीखेत: जिलाधिकारी ने 51 जनसमस्याओं की सुनवाई कर दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
रानीखेत (अल्मोड़ा), 5 अगस्त 2025
रानीखेत तहसील में आज आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पांडेय ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि विवाद, सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, पेंशन और राजस्व से संबंधित मामले प्रमुख रूप से शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिकतर समस्याओं का निस्तारण किया, जबकि शेष मामलों को 15 दिनों के भीतर हल करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तहसील दिवसों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री स्तर से हो रही है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “जनसमस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता और गंभीरता आवश्यक है। अधिकारी यह सोचें कि यदि उन्हें स्वयं ऐसी समस्याओं से गुजरना पड़े, तो उन्हें कितनी कठिनाई होगी।”
कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी उपस्थित
तहसील दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, तहसीलदार दीपिका आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम और: रानीखेत में ‘सखी बाजार’ का शुभारंभ
तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद की पहल पर ‘सखी बाजार’ का शुभारंभ किया। यह बाजार ताड़ीखेत बाजार में स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों के विक्रय हेतु एक स्थायी एवं उपयुक्त मंच उपलब्ध कराना है।
इस सखी बाजार में महिलाओं द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों, सब्जियों एवं फलों का विक्रय पूरी तरह महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। यह पहल न केवल महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि उनके आर्थिक स्वावलंबन को भी बल प्रदान करेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह बाजार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान को मजबूती देगा और स्थानीय महिलाओं को स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाएगा।
संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री राहुल आनंद ने बताया कि ताड़ीखेत विकासखंड में 3 स्थानों पर सखी बाजार विकसित किए जाने की योजना है। ताड़ीखेत में इसकी प्रारंभिक सफलता के बाद अन्य स्थानों पर भी ऐसे बाजार स्थापित किए जाएंगे।
🔷 संवाददाता
अल्मोड़ा लाइव न्यूज़ डेस्क

