सोमेश्वर/अल्मोड़ा, 6 अगस्त।
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। बीते तीन दिनों से जारी मूसलधार बारिश के चलते क्षेत्र में आपदा जैसी स्थिति बन गई है, जिसको देखते हुए मंत्री ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्रशासन और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो और प्रत्येक पीड़ित को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कई ऐसे परिवारों को भी चिन्हित किया जो संवेदनशील स्थानों पर निवास कर रहे हैं। इन परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।
रेखा आर्या ने कहा, “प्रदेश में कई स्थानों पर लगातार बारिश से आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। राज्य सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही है। प्रभावितों के नुकसान की भरपाई की जाएगी।”
उन्होंने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हाल ही में हुई आपदा को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि वहां भी सरकार की एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में पूरी मुस्तैदी से जुटी हैं।
कैबिनेट मंत्री के इस सक्रिय दौरे को स्थानीय लोगों ने सराहा और राहत पहुंचाने की इस पहल को समयबद्ध व सराहनीय बताया।

