अल्मोड़ा, 08 अगस्त 2025
पुलिस लाइन सभागार अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित हुआ। गोष्ठी में जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिसमें अपराधों की समीक्षा, कानून व्यवस्था एवं आगामी पंचायत चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई।
मुख्य निर्देश व निर्णय:
- भिक्षावृत्ति में संलिप्त लोगों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
- “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत छद्म वेशधारी ठगों पर लगातार कार्यवाही जारी रखने के आदेश।
- “ऑपरेशन भल छौं” के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं पुलिस पेंशनरों की समस्याएं सुनने और समाधान के निर्देश।
- मानसून सीजन को देखते हुए पुलिस, फायर और एसडीआरएफ टीमों को अलर्ट रहने एवं उपकरणों को कार्यशील रखने के निर्देश।
- सभी थानों में लंबित मामलों, विवेचनाओं और शिकायतों के शीघ्र निस्तारण पर जोर।
- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ओवरलोडिंग, नशे में ड्राइविंग, रैश ड्राइविंग पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश।
- आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनावों को लेकर पुलिस बल को अलर्ट रहने व पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती के निर्देश।
सम्मान व उत्साहवर्धन:
जुलाई माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
Employee Of The Month चुने गए कांस्टेबल विमल टम्टा, जिन्होंने अवैध शराब व स्मैक की बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अन्य सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी:
- उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार
- उपनिरीक्षक बिशन लाल
- हेड कांस्टेबल फिराज खान
- अपर उपनिरीक्षक रमेश कुमार
- कांस्टेबल बिरेन्द्र सिंह सामन्त
- कांस्टेबल कमल जोशी
- कांस्टेबल बालम सिंह
- कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह रिंगवाल
- अपर उपनिरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया
- अपर उपनिरीक्षक (दूरसंचार) हरीश चन्द्र काण्डपाल
- फायरमैन जीवन चन्द्र जोशी
- स्वच्छक राजकुमार
उपस्थित अधिकारीगण:
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, सीओ दूरसंचार राजीव टम्टा, सीएफओ नरेंद्र कुंवर, कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी, निरीक्षक, यातायात, दूरसंचार, एसडीआरएफ एवं अभिसूचना से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

