देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर राज्य की जनता को नई सौगात दी है।
इस बजट में—
युवाओं को नए अवसर देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने,
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ठोस योजनाओं,
किसानों को सहारा देने और
दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं पहुँचाने पर विशेष बल दिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार “आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड – समृद्ध उत्तराखण्ड” की संकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
जनता इसे राज्य के सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ते कदम के रूप में देख रही है।

