अल्मोड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के कड़े निर्देशों पर जनपद अल्मोड़ा में बीते दो दिनों से पुलिस द्वारा व्यापक सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक हरन्बस सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा किया गया। उनके मार्गदर्शन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ क्षेत्र में वाहनों एवं संदिग्ध गतिविधियों की गहन चैकिंग की।
🚔 दो दिन में बड़ी कार्रवाई
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 84 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत इन पर जुर्माना लगाते हुए ₹40,500/- अर्थदंड वसूला गया।
⚖️ फेरीवालों पर भी कार्रवाई
पुलिस ने जिले में बिना सत्यापन मजदूरी/फेरी करने वाले बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए धारा 81 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किए।
🛑 अभियान का उद्देश्य
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि—
जनपद में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना प्राथमिकता है।
अवैध गतिविधियों, बिना सत्यापन रह रहे व्यक्तियों और यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
नागरिकों से अपेक्षा है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

