अल्मोड़ा/सोमेश्वर। पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा किलो से अधिक अवैध चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन और नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह तथा सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी, कोतवाली सोमेश्वर के नेतृत्व में चौकी ताकुला पुलिस टीम ने 28 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे चैकिंग के दौरान गणनाथ तिराहे से दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पिट्ठू बैग से क्रमशः 270 ग्राम और 255 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई—
1. मौ0 शाहवाज (24 वर्ष) पुत्र सईद अहमद, निवासी गुलरिया, जिला पीलीभीत, हाल निवासी कंजाबाग थाना खटीमा, जिला उधमसिंहनगर।
2. राकेश सनवाल (22 वर्ष) पुत्र सुरेश चन्द्र सनवाल, निवासी ग्राम हल्दूचौड़, जिला नैनीताल।
पुलिस ने कुल 525 ग्राम अवैध चरस बरामद कर दोनों के खिलाफ मुकदमा संख्या 26/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस टीम में शामिल रहे—
उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी ताकुला)
हे.कानि. त्रिलोक सिंह
हो.गा. देवेश सिंह
हो.गा. वीरेन्द्र कुमार
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

