धौलछीना। थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 07 सितंबर को अपने 16 वर्षीय नाती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार नाबालिग 06 सितंबर से घर से कहीं चला गया था और वापस नहीं लौटा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुनील सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार प्रयास किए। ठोस सुरागरसी व पतारसी के बाद पुलिस टीम ने 15 सितंबर को बाड़ेछीना क्षेत्र से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।
बालक और परिजनों की आवश्यक काउंसलिंग कर उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

