देहरादून। सोमवार रात हुई मूसलधार बारिश ने देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचा दी। सहस्रधारा के पास कारलीगढ़ क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी नुकसान दर्ज किया गया है।
मालदेवता क्षेत्र में नदी के उफान से सड़क, पुश्ते और पुल बह गए, वहीं रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ने से कई कालोनियां जलमग्न हो गईं। कई घरों में मलबा घुस गया तथा दुकानों और होटलों को भी क्षति पहुंची है।
🚧 सड़कें ठप, भूस्खलन ने बढ़ाई मुसीबत
मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो गया है। वहीं देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास पुल बह जाने से आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।
⚠️ आसन नदी ने ली 10 की जान, कई लापता
आसन नदी में ट्रैक्टर-ट्राली बह जाने से 13 लोग लापता हो गए। अब तक 10 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 8 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
🪨 चकराता मार्ग पर हादसा
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जज रेट पहाड़ी से पत्थर गिरने से स्कूटी सवार पंजाब निवासी एक युवक की मौत हो गई।
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।

