अल्मोड़ा, 16 सितंबर 2025।
सोमेश्वर पुलिस ने अपनी मेहनत और सतर्कता से एक बड़ी सफलता हासिल की है। करीब छह माह से गुमशुदा महिला को पुलिस टीम ने मानेसर, गुड़गांव (हरियाणा) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
🔹 गुमशुदगी की रिपोर्ट
दिनांक 02 मार्च 2025 को सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी पत्नी 25 फरवरी 2025 को घर से कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी।
🔹 एसएसपी के निर्देश पर विशेष प्रयास
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने गुमशुदा महिला की खोजबीन कर बरामदगी हेतु संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कार्यवाही शुरू की गई।
🔹 छह माह बाद मिली सफलता
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए 14 सितंबर 2025 को गुमशुदा महिला को मानेसर (गुड़गांव) से सकुशल बरामद किया। बरामदगी के बाद पति-पत्नी की आवश्यक काउंसलिंग कर महिला को उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया।
🔹 पति ने जताया आभार
महिला के पति ने अपनी पत्नी की सुरक्षित बरामदगी पर पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और पुलिस की सराहना की।
👮♀️ सोमेश्वर पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी
1. अपर उपनिरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया
2. कांस्टेबल नीरज मेहरा
3. महिला कांस्टेबल आशा कौशल

