रामनगर/नैनीताल।
पंचांग के सम्पादक वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य कथा वाचक डाक्टर रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि समस्त ज्योतिष एवं धर्मप्रेमी समाज के लिए हर्ष का विषय है कि श्रीताराप्रसाद दिव्य पंचांग का द्वादश (12वां) अंक एवं लघु पंचांग का चतुर्विंशति (24वां) अंक “मातृ देवो भव विशेषांक” के रूप में विमोचित होने जा रहा है।
यह विशेष विमोचन समारोह 22 सितम्बर 2025, शारदीय नवरात्रारंभ के पावन अवसर पर आयोजित किया जाएगा। पंचांग की प्रथम प्रति, पंचांग के संस्थापक सदस्य श्री के.सी. पंत जी व श्री चन्द्रशेखर पंत जी द्वारा श्रीगिरिजामाता की मंगल आरती के समय मातारानी के चरणों में समर्पित की जाएगी। इसके पश्चात पंचांग का औपचारिक विमोचन पूज्या माता श्रीमती तुलसी पंत जी व पूज्या माता श्रीमती खष्टी पंत जी के करकमलों द्वारा ज्योतिष भवन, चित्रकूट-रामनगर में अपराह्न 3 बजे किया जाएगा।
इस अवसर का लाइव प्रसारण आचार्य डॉ. रमेश चन्द्र जोशी के फेसबुक पेज पर भी प्रस्तावित है।
अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि
विमोचन समारोह की अध्यक्षता पंचांग के प्रमुख संरक्षक, वरिष्ठ पर्यावरणविद एवं जड़ी-बूटी विशेषज्ञ, पूर्व वन क्षेत्राधिकारी श्री मदन सिंह बिष्ट जी (हल्द्वानी) करेंगे।
इस अवसर पर पंचांग के प्रमुख संरक्षक श्री संदीप मनराल जी (दिल्ली), मुख्य संरक्षक एडवोकेट श्री उमेश गोयल जी (रामनगर) तथा विशिष्ट अतिथि डा. अजीत कुमार उपाध्याय (एम.बी.बी.एस.) मौजूद रहेंगे।
वितरण प्रारंभ
विमोचन के साथ ही उत्तराखंड सहित अन्य स्थानों पर पंचांग का वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
प्रधान संपादक ज्योतिषाचार्य डॉ. रमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि यह पंचांग धर्मप्रेमी सज्जनों के लिए उपयोगी एवं संग्रहणीय सिद्ध होगा।
📞 संपर्क : 9410167777
“श्री गिरिजा माता की जय”

