अल्मोड़ा, 18 सितम्बर 2025
सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने आज पुलिस लाइन का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक मोहित कुमार सहित पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
🔹 निरीक्षण की मुख्य झलकियां
क्वार्टर गार्ड में जवानों की साज-सज्जा (टर्न आउट) की जांच।
जवानों से वेपन हैंडलिंग (खोलना-जोड़ना) का अभ्यास एवं शस्त्रों से संबंधित जानकारी पूछी गई।
शस्त्रागार में राजकीय संपत्ति सूची के अनुसार सभी आर्म्स और एम्युनेशन का गहन निरीक्षण।
पुलिस लाइन के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन की विभिन्न शाखाओं जैसे जी.डी./गणना कार्यालय, कैश कार्यालय, यातायात कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण।
मौजूदा वाहनों, स्टोर (प्रथम व द्वितीय), व्यायामशाला, भोजनालय, राशन शॉप, सीपीसी कैंटीन, कर्मचारी बैरकों और परिसर की स्थिति का जायजा लिया गया।
🔹 जवानों को दिया संदेश
निरीक्षण के दौरान सीओ अल्मोड़ा ने जवानों को गार्द, वीआईपी, संस्थान सुरक्षा, एस्कॉर्ट और मुल्जिम ड्यूटियों के निर्वहन में पूर्ण सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा बरतने के लिए प्रेरित किया।
🔹 उपस्थिति
इस अवसर पर पुलिस लाइन के लाइन मेजर, विभिन्न शाखाओं के प्रभारी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
👉 सीओ अल्मोड़ा के इस निरीक्षण से स्पष्ट संदेश गया कि पुलिस लाइन में अनुशासन, दक्षता और कर्त्तव्यपरायणता को और अधिक मजबूती के साथ लागू किया जाएगा।

