हल्द्वानी, 21 सितम्बर 2025
हल्द्वानी के देवलचौड़ चौराहे पर लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा एक रात पहले डामरीकरण कर बनाई गई सड़क को अगले ही दिन पानी की लाइन डालने के लिए बुलडोजर से खोद दिया गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वंदना ने तत्काल संज्ञान लिया और इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग नैनीताल को जांच बैठाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि –
👉 “इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।”
🚨 जांच के आदेश और कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर वेतन से कटौती की जाए।
एक रात पहले किए गए डामरीकरण कार्य का भुगतान लापरवाह अधिकारी के वेतन से काटा जाएगा।
साथ ही, प्रतिकूल प्रविष्टि (adverse entry) भी दर्ज की जाएगी।
❗ विभागीय समन्वय पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि पेयजल लाइन डालने वाली संस्था ने पहले से ही लोक निर्माण विभाग से NOC ले रखी थी। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय न होने के कारण यह हालात बने और सरकारी धन की बर्बादी हुई।
📌 डीएम का सख्त संदेश
डीएम ने साफ कहा कि आगे से इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।






