हरिद्वार, 21 सितम्बर 2025।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि परीक्षा का पेपर कथित रूप से लीक हुआ है।
संघ ने पत्रकार वार्ता कर सबूत पेश किए और कहा कि उनके पास परीक्षा शुरू होने के केवल 35 मिनट बाद यानी सुबह 11:35 बजे ही प्रश्नपत्र के अंश पहुँच गए थे, जबकि परीक्षा का समय 11 बजे से 1 बजे तक निर्धारित था।
संघ ने आरोप लगाया कि हरिद्वार जिले के एक परीक्षा केंद्र से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान दस्तावेज बाहर भेजे गए। साथ ही यह भी दावा किया गया कि किसी केंद्र से ई-सीरीज बुकलेट के प्रश्नों की फोटो खींचकर बाहर भेजी गई।
हालांकि आरोपों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से UKSSSC की परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।






