अल्मोड़ा। भतरौजखान थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
मामला
21 सितम्बर 2025 को भतरौजखान क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर दी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ 50 वर्षीय चन्द्रशेखर ने जबरन दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश
घटना की संवेदनशीलता पर एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए।
वरिष्ठ अधिकारियों का पर्यवेक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह तथा सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागरसी व पतारसी कर मात्र 24 घंटे में आरोपी चन्द्रशेखर (आयु 50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम
अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा (प्रभारी चौकी भौनखाल)
कांस्टेबल रवि प्रताप
कांस्टेबल जगदीश चन्द्र
भतरौजखान पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।






