अल्मोड़ा, 30 सितंबर 2025
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय मंगलवार को वृद्ध जागेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर समिति द्वारा निर्मित यज्ञशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
जिलाधिकारी ने यज्ञशाला के निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि वृद्ध जागेश्वर मंदिर अत्यंत प्राचीन एवं आध्यात्मिक महत्व वाला स्थल है, जहां आने पर एक दिव्य अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जाएगा। साथ ही मंदिर के विकास और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद तहसीलदार को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर के आसपास सरकारी भूमि की उपलब्धता का सर्वे किया जाए, ताकि यहां पार्किंग एवं अन्य पर्यटन संबंधी सुविधाओं के लिए निर्माण कार्य किया जा सके।
इस अवसर पर तहसीलदार ज्योति धपवाल, मंदिर समिति के सदस्य एवं पुजारीगण उपस्थित रहे।






