अल्मोड़ा, 7 अक्टूबर 2025
सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने मंगलवार को विकास खंड सल्ट की ग्राम पंचायत तली पोखरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता की समस्याओं को उनके द्वार पर ही सुनना और समाधान प्रदान करना है।
ग्रामवासियों ने मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष कई समस्याएं रखीं, जिनमें मुख्य रूप से जंगली जानवरों का प्रकोप, बंदरों का आतंक, तथा अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायतें प्रमुख रहीं। इस पर सीडीओ शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इन सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।
कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, उद्यान, ग्राम्य विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है।






