अल्मोड़ा, 10 अक्टूबर 2025।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए.) विभाग द्वारा जनपद अल्मोड़ा में रिटेल एवं होलसेल मेडिकल केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कफ सिरप के 4 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय औषधि विश्लेषणशाला को भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना डॉक्टर के परामर्श के खांसी की दवा न दें।
औषधि निरीक्षक ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध हो सकें।






