अल्मोड़ा / हल्द्वानी

अल्मोड़ा के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. मदन मोहन पाठक ने दीपावली महापर्व 2025 के अवसर पर अपने ध्यान प्रवचन में स्पष्ट किया कि इस वर्ष श्री महालक्ष्मी पूजन दीपावली अमावस्या का पर्व 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को ही मनाया जाएगा।
यह तिथि शास्त्रसम्मत और सर्वमान्य है।
डॉ. पाठक ने बताया कि जब किसी वर्ष दो दिन अमावस्या तिथि पड़ती है, तो दूसरे दिन की अमावस्या को ही श्री महालक्ष्मी पूजन के लिए मान्य माना जाता है। इस बार दोनों ही दिनों में प्रदोष व्यापिनी अमावस्या पड़ने से, 21 अक्टूबर 2025 की अमावस्या को ही पूजन करना शास्त्रीय दृष्टि से सही है।
उन्होंने कहा कि निशा काल (रात्रि काल) में लक्ष्मी पूजन की परंपरा हमारे सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति में आदिकाल से चली आ रही है। विशेष रूप से इस वर्ष दीपावली की रात्रि में स्वाति नक्षत्र का योग पड़ रहा है, जिसे अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना गया है।
स्वाति नक्षत्र का दीपावली में आना धन, समृद्धि और ऐश्वर्य की वृद्धि का सूचक है।
📚 पंचांगों में स्पष्ट निर्णय
डॉ. पाठक ने बताया कि उत्तराखंड के सभी प्रमुख एवं प्रामाणिक पंचांगों —
गणेश मार्तण्ड पंचांग (पं. श्री रामदत्त जोशी)
श्री तारा प्रसाद दिव्य पंचांग
वाणी भूषण पंचांग
में पहले से ही यह निर्णय स्पष्ट रूप से अंकित है कि दीपावली 21 अक्टूबर 2025 को ही मनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस विषय में उत्तराखंड विद्युत सभा (देहरादून), श्री गंगा सभा (हरिद्वार), पर्वतीय सांस्कृतिक मंच, नैनादेवी ट्रस्ट (नैनीताल) सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं और ज्योतिष विद्वानों —
जिनमें ज्योतिर्विद चंडीप्रसाद घिडियाल, तथा आचार्य डॉ. रमेश चंद्र जोशी (संपादक, श्री तारा प्रसाद दिव्य पंचांग) —
ने भी यह स्थिति सर्वसम्मति से स्पष्ट कर दी है।
⚖️ भ्रम फैलाने वालों से सावधान
डॉ. मदन मोहन पाठक ने कहा कि कुछ लोग अपरिपक्वता या अधूरी जानकारी के कारण दीपावली तिथि को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जबकि शास्त्र और पंचांग इस विषय में पूरी तरह स्पष्ट हैं।
उन्होंने कहा —
> “हमारे सनातन धर्म में सदैव गुरुजनों का मार्गदर्शन और पंचांग निर्णय ही पुरोहित वर्ग का आधार रहा है। प्रत्येक पुरोहित अपने यजमानों तक वही निर्णय पहुंचाते हैं जो पंचांग कार द्वारा निर्धारित किए गए हों।”
अतः उन्होंने सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से निवेदन किया कि किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहें और दीपावली को आनंद, उल्लास और श्रद्धा के साथ 21 अक्टूबर 2025 को ही मनाएं।
—
🌼 दीपावली पर्व का धार्मिक कैलेंडर — 2025
धनतेरस – 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार)
नरक चतुर्दशी / अभ्यंग स्नान – 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार)
श्री महालक्ष्मी पूजन / दीपावली अमावस्या – 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)
गोवर्धन पूजा / अन्नकूट उत्सव – 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार)
यम द्वितीया / भैया दूज – 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार)
—
🙏 डॉ. मदन मोहन पाठक – परिचय
पंडित डॉ. मदन मोहन पाठक, अल्मोड़ा और हल्द्वानी के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य, उत्तराखंड के प्रमुख पंचांग परामर्शदाताओं में से एक हैं।
उन्होंने वेद, ज्योतिष, धर्मशास्त्र और संस्कृत के क्षेत्र में दीर्घ अध्ययन कर देश-विदेश में अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक मंचों पर धर्मज्योति के रूप में मार्गदर्शन प्रदान किया है।
उनके सटीक ज्योतिषीय निर्णयों और धर्म-आधारित वक्तव्यों को समाज में गंभीरता और श्रद्धा से स्वीकारा जाता है।
—
🌟 संदेश
> “दीपों का यह पर्व केवल प्रकाश का नहीं, बल्कि आत्मा की ज्योति प्रज्वलित करने का अवसर है।
आइए, हम सब मिलकर इस दीपावली पर अपने मन के अंधकार को मिटाएं और धर्म, सत्य, करुणा और प्रेम की ज्योति प्रज्वलित करें।”
आचार्य डॉक्टर मदन मोहन पाठक, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य, अल्मोड़ा / हल्द्वानी






