अल्मोड़ा, 16 अक्टूबर 2025
नगर के माल रोड स्थित एक होटल के सभागार में सेवा महिला ज्योति कार्यक्रम के तहत “स्वालंबन से शक्ति” विषय पर एक दिवसीय व्यवसाय विकास कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर नगर निगम अल्मोड़ा अजय वर्मा, सेवा इंटरनेशनल के वरिष्ठ राज्य प्रबंधक तारक राम टी.एस., जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक मोहित जोशी, महिला लघु उद्यमी हर्षिता सुयाल बिष्ट एवं ट्रेनर सोनिया अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
🌼 महापौर अजय वर्मा का संदेश — “आत्मनिर्भर मातृशक्ति से ही आत्मनिर्भर भारत”
महापौर अजय वर्मा ने कहा कि “आत्मनिर्भर मातृशक्ति ही आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगी।” उन्होंने कहा कि सेवा इंटरनेशनल द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने प्रतिभागियों को संदेश दिया कि “हर महिला में एक उद्यमी की भावना होती है, बस उसे दिशा और अवसर देने की जरूरत है।”
🧵 युवतियों को मिला उद्यमिता और नवाचार का प्रशिक्षण
कार्यशाला में सेवा महिला ज्योति सिलाई केंद्र, शहरफाटक में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 10 युवतियों को
उद्यमिता विकास
नवाचार एवं व्यवसायिक कौशल
वित्तीय प्रबंधन
संचार कौशल
जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
💬 विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव और दिशा-निर्देश
तारक राम टी.एस. (वरिष्ठ राज्य प्रबंधक, सेवा इंटरनेशनल) ने “विचार को व्यवसाय में कैसे बदलें” विषय पर प्रेरक सत्र लिया।
मोहित जोशी (सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र) ने राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न स्वरोजगार और लघु उद्योग योजनाओं की जानकारी दी।
हर्षिता सुयाल बिष्ट (भुला भुली ग्रुप, जागेश्वर) ने पर्वतीय क्षेत्र में महिला उद्यमिता और नवाचार में आने वाली चुनौतियों व उनके समाधान पर अपने अनुभव साझा किए।
राजन डबराल, भविष्य शर्मा और प्रियंका बहुगुणा ने भी कौशल विकास और स्टार्टअप संस्कृति पर मार्गदर्शन दिया।
👩🦰 महिला प्रतिभागियों की आवाज़
कार्यशाला में प्रतिभागी रेखा फर्त्याल, ललिता, ऊषा, पूजा, सरिता, दीपा और बबीता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें आत्मविश्वास और नई दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि अब वे न केवल स्वरोजगार शुरू करने के लिए तैयार हैं बल्कि अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी।
🌺 सेवा इंटरनेशनल का उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और समाज में महिला उद्यमिता की नई लहर उत्पन्न करना है।
👉 निष्कर्ष:
“सेवा महिला ज्योति” के इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जब महिला आत्मनिर्भर बनती है, तो परिवार, समाज और देश — तीनों सशक्त होते हैं।
स्वालंबन से शक्ति की यह यात्रा अब अल्मोड़ा से पूरे उत्तराखंड में प्रेरणा बनेगी।

