अल्मोड़ा 23 अक्तूबर, 2025
अल्मोड़ा। कोतवाली सोमेश्वर पुलिस ने नाबालिग बालिका और महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के अनुसार, दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर दी थी कि एक युवक ने उसकी नाबालिग बहन और पड़ोसी महिला के साथ छेड़छाड़ की तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ की। इस पर कोतवाली सोमेश्वर में आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं.- 34/2025, धारा 75/324 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में विवेचक उपनिरीक्षक सरोज कम्बोज व पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अक्टूबर 2025 को आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।






