अल्मोड़ा 23 अक्तूबर, 2025
अल्मोड़ा। जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास फलसीमा बैंड के निकट हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, फलसीमा बैंड के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी में पीछे बैठी महिला सड़क से छिटककर सिकुड़ा–धारानौला रोड की ओर जा गिरी, जबकि उसका पति और बच्ची झाड़ियों में गिर पड़े। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान 30 वर्षीय रफीका खातून के रूप में हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना आज सुबह लगभग 7:30 बजे हुई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और एनडीआरएफ टीम को दी। सूचना पर एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं, घायल महिला के पति और बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, फरार वाहन चालक और वाहन की तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई हैं।






