अल्मोड़ा, 03 नवंबर 2025।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) नई दिल्ली के संरक्षण में संचालित सेंटिनल सर्विलेंस साइट, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा द्वारा “राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य कार्यक्रम” के अंतर्गत खत्याड़ी गांव में सामुदायिक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “एक स्वास्थ्य दिवस” मनाया गया, जो मानव, पशु और पर्यावरण स्वास्थ्य के आपसी संबंधों पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय जागरूकता अभियान है।
कार्यक्रम का संचालन राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ. सी.पी. भैसोड़ा के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. विक्रांत नेगी ने उपस्थित ग्रामीणों को ब्रुसेलोसिस, रेबीज, बर्ड फ्लू, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये बीमारियां पशुओं से मनुष्यों में फैल सकती हैं, इसलिए इनके बचाव हेतु नियमित जांच और टीकाकरण आवश्यक है। साथ ही उन्होंने बेस चिकित्सालय में उपलब्ध निःशुल्क जांच सुविधाओं की जानकारी भी साझा की।
पशुपालन एवं डेयरी कार्य करने वाली महिलाओं को पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया गया।
सोशल वेलफेयर ऑफिसर हेम बहुगुणा ने ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को आईपीसी एवं संचार माध्यमों के जरिए संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय बताए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ममता कनवाल, ग्राम प्रधान कमला कनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डी.एस. कनवाल, तथा ग्राम संगठन की सीमा कुमारी, जानकी जनौटी, ज्योति आर्य, किरण कनवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम ग्रामीण समुदाय में “एक स्वास्थ्य” की अवधारणा को मजबूत करने और मानव-पशु-पर्यावरण स्वास्थ्य के समन्वय से रोग नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।






