अल्मोड़ा, 6 नवंबर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे वारंट अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत द्वाराहाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट विनोद जोशी के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक भगवान सिंह व पुलिस टीम ने मा० न्यायालय से जारी फौजदारी वाद संख्या 115/2024 (मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित) के वारंटी वसीम पुत्र शकील निवासी इंदिरा नगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल को बनभूलपुरा, नैनीताल से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त वसीम लंबे समय से फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को वारंट से संबंधित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
द्वाराहाट पुलिस की इस कार्रवाई से पुलिस टीम का मनोबल बढ़ा है और फरार चल रहे अन्य वारंटियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी जारी है।






