अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2025।
दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस ने जिलेभर में सतर्कता बढ़ा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने जिले के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंटों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है।
एसएसपी के आदेशों के अनुपालन में जिले के सभी कोतवाल और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ अलर्ट चेकिंग अभियान चला रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे जिले में पिकेट ड्यूटी और गश्त को और अधिक सक्रिय कर दिया है। पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार भ्रमणशील हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।






