अल्मोड़ा, 15 नवम्बर 2025।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा को आगे बढ़ाते हुए अल्मोड़ा के ऐतिहासिक पटाल बाज़ार के सौंदर्यीकरण कार्य को गति देने हेतु शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य बाज़ार को उसके सांस्कृतिक और प्राचीन स्वरूप में विकसित करने की कार्ययोजना को अंतिम रूप देना था।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि परियोजना की स्पष्ट समयसीमा तय करें और सौंदर्यीकरण कार्य को चरणबद्ध रूप में क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि पटाल बाज़ार अल्मोड़ा की ऐतिहासिक पहचान का केंद्र है, इसलिए कार्य की गुणवत्ता, विभागीय समन्वय और विरासत संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में प्रस्तावित डिज़ाइन व विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रथम चरण में आर्मी गेट से थाना कोतवाली तक लगभग 200 मीटर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है। इस दौरान दुकानों के बाहरी स्वरूप को निखारा जाएगा तथा बिजली, पेयजल और संचार फाइबर लाइनों को भूमिगत करने हेतु डक्ट निर्माण कार्य भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समग्र परियोजना का विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) शीघ्र तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि कार्य जल्द प्रारंभ किया जा सके।
बैठक में उप निदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नीरज तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






