अल्मोड़ा, 20 नवंबर 2025
जिलाधिकारी अंशुल सिंह के निर्देशों के क्रम में सिंगल विंडो सिस्टम एवं सीएम हेल्पलाइन से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों की समीक्षा के लिए आज अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने जिलेभर के सभी उपजिलाधिकारियों (SDM) एवं तहसीलदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग के अंतर्गत सिंगल विंडो सिस्टम पर लंबित अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) तथा अन्य राजस्व मामलों का शीघ्र एवं समयबद्ध निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदन नियमित रूप से मॉनिटर किए जाएं तथा लंबित प्रकरणों की तुरंत समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
सीएम हेल्पलाइन से दर्ज शिकायतों पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से फोन कर समस्या की वास्तविक स्थिति जानी जाए, और प्रत्येक प्रकरण का समाधान न्यूनतम समय-सीमा में किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के निस्तारण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले की सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ऑनलाइन उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा इस पहल को लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।






