मसूरी । यहां एक कार सड़क हादसे में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें एक युवक घायल हुआ। टिहरी में एक बस 70 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहरादून में नकली दस्तावेजों के जरिए शादी करने वाली एक बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार हुई है। विकासनगर में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जल्द सुना जाएगा और पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में बाघ, गुलदार और भालुओं की दहशत के कारण बच्चों को स्कूल जाते समय थाली बजाने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रशासन ने इस के चलते हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।इसके अलावा, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर जाम से राहत संबंधी खबरें, मौसम में ठंड के प्रभाव, और राज्य के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां भी चर्चा में हैं ���.






