आज उत्तराखण्ड में भी टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर शुरू हो चुका है इसके तहत प्रदेश के 50 लाख युवाओं को निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास, देहरादून के टीकाकरण केंद्र से इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने अधिकारियों को टीकाकरण अभियान के तहत हर न्याय पंचायत में शिविर लगाने व टीकाकरण के लिए बनाए गए सभी केन्द्रों पर बुजुर्गों व दिव्यांगों की अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।ज

