देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वानी व चम्पावत के गोलज्यू के मन्दिर मै पूजा अर्चना कर बाजार खुलने पर गोल ज्यु का आभार जताया, संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने चम्पावत गोल ज्यु के मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की,उन्होंने कहा कि 7 जून को हीरानगर गोल ज्यु के दरबार मै अर्जी लगा कर सरकार ने बाजार खोलने का निर्णय लिया यह सब न्याय देवता के आशीर्वाद से ही हुआ,हल्द्वानी मै प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, जगमोहन चिल वाल,अतुल गुप्ता, अजय कृष्ण गोयल , जाकिर हुसैन सिद्दीकी, सुमित साहू ,उदय गुप्ता ,संजय कृष्ण परगाई,ने पूजा कर आभार प्रकट किया,

