नई दिल्ली –केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जुड़े कुछ सख्त गाइडलाइंस जारी कर दी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी राज्यों में कोविड उपयुक्त व्यवहार और परिक्षण-ट्रैक-उपचार-टीकाकरण रणनीति का पालन करने में कोई ढिलाई नहीं की जाएँ। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को लॉकडाउन और अनलॉक को लेकर निर्देश दिए है। पत्र में कहा गया है कि लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया कफी सोच-समझकर ही करें अगर वैज्ञानिकों और डाक्टरों की मानें तो अभी खतरा टला नहीं।






