गरम पानी लगातार हो रही बारिश पहाड़ों पर आफ़त ले कर आरही है कहीं बादल फटने से कहीं पेड़ गिरने से कहीं बोल्डर गिरने से कहीं पहाड़ी टूटने से कहीं अत्यधिक जल भराव है जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर भी कई स्थानों पर पत्थर गिरने से यातायात बाधित हो रहा है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपाखी के पास बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे थुवा की पहाड़ी से एकाएक आये बोल्डरों और पत्थरों से पूरी सड़क बंद होने से यातायात बाधित हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोज की तरह वाहनों के गुजरने का सिलसिला जारी था। तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ जैसे पहाड़ ही टूटना शुरू हो गया। पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर व पत्थर बरसने लगे। यह तो संयोग की बात थी कि कोई भी वाहन चालक इसकी चपेट में नही आया अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

