अल्मोड़ा — जागेश्वर मंदिर समूह में उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र के वीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान हंगामा किया। मंदिर समिति के सदस्यों व पूजरियों को गाली गलौज के साथ हाथापाई भी करने में उतारू हो गए। सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों ने मंदिर समिति के प्रबंधक व पुजारी से हुई धक्का मुक्की के दौरान बीच बचाव किया गया। बताया जा रहा है कि जहा मंदिर में छः बजे के मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं। लेकिन सांसद धर्मेन्द्र कश्यप को इस बात का कोई अहसास नही हुआ। विवाद का वीडियो वायरल होने के से पता चल रहा है कि सांसद समिति के सदस्यों से गाली गलौच करते हुए दिख रहे हैं मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने बताया कि भक्तों के नाम पर सांसद की कत्तई गुंडागर्दी हो रही है। भगवान के दरबार मे आने वाले को विनम्रता से भगवान का ले सकें। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। इस पर सरकार को संज्ञान लेना जरूरी है। थाना दन्या प्रभारी संतोष देवरानी ने बताया घटना की जानकारी ली जा रही है। अभी केवल वीडियो के माध्यम से देखा गया है।इस पर जो भी कार्रवाई होगी की जायेगी।
जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि रोज शाम 6 बजे दर्शन के लिए मंदिर के द्वार बंद हो जाते हैं।उन्होंने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र कश्यप समय सीमा बीतने के बाद भी मंदिर में जमे रहे। उनसे अनुरोध करने वह स्वयं गए पर सांसद अभद्रता और गाली गलौच पर उतर आए। आरोपों में लोग उन्हें आंवला बरेली के सांसद बता रहे हैं। जो गालियां दी जा रही है वह इतनी अमर्यादित हैं कि उनका जिक्र नहीं किया जा सकता है।
इधर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने कहा कि “मंदिर परिसर भक्ति के लिए है और परिसर में शांतिपूर्ण बने रहना , एक भक्त की आवश्यकता होती है। मंदिर परिसर में आज की घटना अत्यंत निंदनीय है। सांसद होने का दावा करने वाले व्यक्ति का ऐसा व्यवहार नहीं हो सकता है। हमें शैव धर्म से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। तांडव भगवान शिव का ही विशेषाधिकार है। भक्त को इतना विनम्र होना चाहिए कि वह उनका आशीर्वाद स्वीकार कर सके। कोई भी मंदिर के कर्मचारियों को आतंकित नहीं कर सकता।”

