नई दिल्ली सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari जी से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान माननीय मंत्री जी ने अवगत कराया कि प्रदेश में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए ₹1000 करोड़ और केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि में ₹300 करोड़ की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया प्रधानमंत्री Narendra Modi एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन व सहयोग से पिछले चार वर्षों में उत्तराखण्ड में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुआ है।
सड़क और सेतुओं के निर्माण में आने वाली अत्यधिक लागत एवं कठिनाई को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को मिल रही विशेष सहायता प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
इसके लिए पूरे उत्तराखण्ड की जनता की ओर से केंद्रीय नेतृत्व को सहृदय धन्यवाद देता हूँ।





