अल्मोड़ा 14 अगस्त 2021जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जनपद के दिव्यांग एवं वृद्धजनों जो कोविड-19 टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उनके टीकाकरण के लिए 15 अगस्त से विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किए जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों को न्याय पंचायतों में टीके लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे दिव्यांग व वृद्धजनों जो किसी कारणवश न्याय पंचायत तक भी नहीं आ पाते हैं तो उनका टीकाकरण मोबाइल टीम द्वारा घर पर जाकर सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया की जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह इस टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का सहयोग करें।
                                                                              
                                                                                     
                                                                             


 
			 
                                


