हल्द्वानी यहां से बड़ी खबर लकड़ी तस्करी के मामले में दो लाख रुपये की मांग कर रहे रेंजर को विभाग ने निलंबित कर दिया गया है। और इस मामले के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ज्ञात रहे कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के रेंजर आशीश मोहन तिवारी का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिस पर विभाग की ओर से तत्काल एक्शन लेते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के रेंजर अधिकारी आशीश मोहन तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
वायरल आडियो में वे एक व्यक्ति से तस्करी करके ले जाई जा रही लकड़ी को छोड़ने के एवज में दो लाख रूपये और देने की मांग कर रहे हैं। जबकि उनसे बात कर रहा व्यक्ति कुछ समय देने की मांग कर रहा है।

