अल्मोड़ा 9/9/2021 आज हिमालय दिवस पर कर्बला चौराहे से लेकर विवेकानंद पार्क तक फ़ूलों के विभिन्न प्रजातियों के पोधारोपण करते आई क्यू अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी तथा उद्यान विभाग के मित्र सहयोग देते हुए इस पृथ्वी को हरा भरा करने के लगे हुए हैं! यह हमारा अल्मोडा का pravesh द्वार है आए हम सब मिलकर इसको और खूबसूरत बनाए!
इस अवसर पर डा जेसी दुर्गापाल ,बालम नेगी, नितेज बनकोट, सुंदर लटवाल, केशर अधिकारी, भास्कर प्रसाद, भुवन आर्या, भावना नेगी आदि थे!

