आज दिनांक 24 /09/ 21 को जनपद अल्मोड़ा में मुख्यालय के आदेशानुसार वह एसएसपी महोदय के आदेश के अनुपालन में नगर के सभी पेट्रोल पंपो का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया ! पेट्रोल पंप कर्मचारियों को फायर एक्सटिगयूशर
के प्रयोग के बारे में बताया गया वह पुराने फायर एक्सटिगयूशर को रिफिल कराने के लिए वह सभी फायर उपकरणों की कार्य क्षमता उच्च कोटि की बनाए रखने को कहा गया !

