Tuesday, July 1, 2025
Devbhoomi News service
Advertisement
  • उत्तराखंड
  • देश
  • विदेश
  • राजनीति
  • ज्योतिष
  • धार्मिक
  • खेल
  • मौसम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • रोजगार
  • कृषि
  • व्यापार
No Result
View All Result
  • उत्तराखंड
  • देश
  • विदेश
  • राजनीति
  • ज्योतिष
  • धार्मिक
  • खेल
  • मौसम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • रोजगार
  • कृषि
  • व्यापार
No Result
View All Result
Devbhoomi News service
No Result
View All Result

April 16, 2025

एक अनूठी परंपरा है- भिटौली – वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पांडे

News Deskby News Desk
in उत्तराखंड, शिक्षा
0
पहाड़ के लिए कष्टकारी हो गया है अनियंत्रित जन पर्यटन!
Spread the love

एक अनूठी परंपरा है- भिटौली– वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पांडे नैनीताल

कुमाऊँ अंचल की सामाजिक परंपराएं, रीति-रिवाज और मान्यताएं विशिष्ट हैं। यहाँ के लोक जीवन में प्रकृति का गहरा प्रभाव है। यहाँ की अधिकांश परंपराएं और रीति – रिवाज प्रकृति पर आधारित हैं। कुमाऊँ में ऋतु के अनुसार लोक पर्व मनाए जाते हैं। यहाँ विभिन्न ऋतुओं में अलग-अलग लोक पर्व मनाने की परंपरा है।

 

बसंत ऋतु को ऋतुराज कहा जाता है। बसंत ऋतु में प्रकृति में उल्लास भर जाता है। पेड़-पौधे बहुरंगी फूल-फलों से लदने लगते हैं। प्रकृति के इस नवयौवन को देख मानव मन भी हर्ष और उल्लास से भर जाता है। हर्षोल्लास की इस ऋतु में मानव को अपने प्रियजनों की याद सताने लगती है। विशेष अवसरों, तीज-त्यौहारों में अपने प्रियजनों की याद सबको सताती है, लेकिन बसंत भूली- बिसरी यादों को यकायक ताजा कर देता है। बसंत ऋतु में अपने प्रियजनों से भेंट करने की तीव्र इच्छा जागृत हो उठती है। भेंट करने की आकांक्षा को पूर्ण करने के लिए बसंत ऋतु में कुमाऊँ अंचल में अत्यंत आत्मीय और भावुक कर देने वाली परंपरा का निर्वहन किया जाता है, जिसे ‘भिटौली’ कहते हैं।

 

बसंत का सुआगमन होते बुराँश और सरसों सहित नाना प्रकार के फल-फूल खिलने लगें, कपुवा के साथ ही अन्य पंछियों के सुमधुर स्वर सुनाई दें और प्रकृति के चारों ओर उल्लास का वातावरण हो तो समझिए कि कुमाऊँ में भिटौली का महीना आ गया है। भिटौली का महीना चैत्र के आते ही ब्याहता बहिनें ससुराल में अपने भाइयों की प्रतीक्षा करने लगती हैं।

 

पहले के जमाने में पहाड़ में बाल्यावस्था में ही बच्चियों की शादी कर दी जाती थी। उस दौर में पहाड़ में यातायात और संचार के कोई साधन नहीं थे। अपनी बेटी -बहन से भेंट- मुलाकात बमुश्किल हो पाती थी। माता-पिता और भाई को सदैव अपनी बेटी-बहन की याद सताती रहती थी। बसंत के आते ही माता-पिता और भाई को अपनी ब्याहता बेटी- बहन की याद और अधिक सताने लगती थी, सो,अपनी बेटी-बहन से भेंट कर कुशल-क्षेम जानने के निमित्त ‘भिटौली’ नामक परंपरा ने जन्म लिया।

 

चैत्र मास को पहाड़ में काला महीना माना जाता है, इस महीने में आमतौर पर मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। लेकिन चैत्र को पहाड़ में भिटौली का महीना माना जाता है। कुमाऊँ में इस महीने विवाहिता बेटी-बहनों को भिटौली देने की प्राचीन परंपरा है। भिटौली यानी उपहारों के साथ आत्मिक भेंट- मुलाकात। भिटौली के बहाने बेटी-बहन की आशल – कुशल भी ज्ञात हो जाती थी।

 

भाई या पिता भिटौली देने के लिए बेटी-बहन के ससुराल जाते हैं। भिटौली में वस्त्र, सामर्थ्यानुसार विभिन्न प्रकार के स्थानीय पकवान,मिठाई और नगदी भेंट दी जाती है।भिटौली में मायके से आए पकवानों और मिष्ठान को बेटी- बहनें अपने ससुराल में वितरित करतीं हैं।

 

चैत्र मास प्रारंभ होते ही विवाहिता बेटी -बहनें भिटौली की बेसब्री से प्रतीक्षा करने लगती हैं।भाइयों वाली बहनें अपनी भाई की राह जोहती हैं कि वह भिटौली लेकर आता ही होगा। जिनके भाई नहीं होते वे उदास होती हैं।

 

भिटौली को लेकर कुमाऊँ के अनगिनत मर्मस्पर्शी लोक गीत रचे गए हैं, जो भिटौली परंपरा की तत्कालीन महत्ता को अभिव्यक्त करते हैं:-

 

“चैत बैशाग भिटाइ मैनाँ,

भेटि औ भाया चाइ रौली बैना।”

अर्थात- “चैत और वैशाख बहिनों को भिटौली देने का महीना है। हे भाई, तुम बहन से भेंट कर आओ,वह राह देखती होगी।” उधर भाई के आने की प्रतीक्षा में है,उसे घुघुती पक्षी की कुहुक भी कचोटती है:-

” ए नि बासा घुघूती रून झुन,

म्यारा मैता का देसा रुन झुन,

मेरी ईजु सुणौली रुन झुन,

मैं चानै रै गयूं वीके बाट।”

अर्थात:-” ए घुघूती तू ऐसे उदास स्वर में मत कुहुक, मेरे मायके के क्षेत्र में ऐसे उदास स्वर में मत कुहुक, मेरी माँ उदास हो जाएगी,मैं अपने भाई की राह देखती थक गई लेकिन वह नहीं आया।”

 

ब्याहता बहन अपने भाई से भेंट और भिटौली के लिए इतनी व्याकुल हो उठती है कि उसे स्वप्न में भी अपना भाई आते दीखता है।

” रितु ऐ गे रणा मणी, रितु ऐ रैणा।

डाली में कफुवा वासो, खेत फुली दैणा।

कावा जो कणाण, आजि रते वयांण।

खुट को तल मेरी आज जो खजांण,

इजु मेरी भाई भेजली भिटौली दीणा।

रितु ऐ गे रणा मणी,रितु ऐ रैणा।

वीको बाटो मैं चैंरुलो।

दिन भरी देली में भै रुंलो।

बैली रात देखछ मैं लै स्वीणा।

आँगन बटी कुनै ऊँनौछीयो –

कां हुनेली हो मेरी वैणा ?

रितु रैणा,ऐ गे रितु रैणा।

रितु ऐ गे रणा मणी, रितु ऐ रैणा।।”

 

भावार्थ यह कि “रुन झुन करती ऋतु आ गई है। ऋतु आ गई है रुन झुन करती।

डाल पर कफुवा पक्षी कुजने लगा। खेतों मे सरसों फूलने लगी।आज तडके ही जब कौआ घर के आगे बोलने लगा।जब मेरे तलवे खुजलाने लगे,तो मैं समझ गई कि माँ अब भाई को मेरे पास भिटौली देने के लिए भेजेगी।रुन झुन करती ऋतु आ गई है।ऋतु आ गई है रुन झुन करती।मैं अपने भाई की राह देखती रहूँगी।

दिन भर दरवाजे में बैठी उसकी प्रतीक्षा करुँगी।

कल रात मैंने स्वप्न देखा था। मेरा भाई आंगन से ही यह कहता आ रहा था – कहाँ होगी मेरी बहिन ? रुन झुन करती ऋतु आ गई है। ऋतु आ गई है रुन झुन करती।।”*

 

आज समूचा संसार अत्याधुनिक युग में प्रवेश कर चुका है। यातायात और संचार सुविधाओं में अकल्पनीय प्रगति हो गई है। इस सबके बावजूद तीज-त्यौहारों और लोक परंपराओं का महत्व और प्रासंगिकता आज भी पूर्ववत बनी हुई है। तीज-त्यौहार और समृद्ध लोक परंपराएं ही मानव को उसकी जड़ों से जोड़ती हैं,जैसे- भिटौली। हर साल ऋतु लौट कर आती है, भिटौली के बहाने प्रियजन एक-दूसरे से मिलते हैं।जब तक ऋतुएं आएंगी, स्वाभाविक है कि भिटौली भी आएगी।बार-बार। हर साल।

Previous Post

अल्मोड़ा पुलिस ने एन0आई0 एक्ट से संबंधित वांरटी को किया गिरफ्तार

Next Post

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सिलक्यारा सुरंग के समीप बाबा बौखनाग के नवनिर्मित मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

Search

No Result
View All Result

ताज़ा खबरें

  • आज क्या है विशेष आइये जानते हैं कैसा रहेगा आपका दिन दैनिक राशिफल एवं पंचांग
  • अल्मोड़ा में सांख्यिकी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया महान सांख्यिकीविद् पी.सी. महालनोबिस की 132वीं जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
  • जानम’ बना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग सेंसेशन: निर्देशक जोड़ी जिया-मेघल और डॉ. मेघा भारती मेघल की भावनात्मक प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल
  • चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करना पड़ा महंगा, 10 हजार का चालान और डीएल निरस्त
  • आइये जानते हैं क्या है आज खास दैनिक राशिफल एवं पंचांग

Next Post
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सिलक्यारा सुरंग के समीप बाबा बौखनाग के नवनिर्मित मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सिलक्यारा सुरंग के समीप बाबा बौखनाग के नवनिर्मित मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

न्यूज़ बॉक्स में खबर खोजे

No Result
View All Result

विषय तालिका

  • Uncategorized
  • अपराध
  • आरोग्य
  • उत्तराखंड
  • कृषि
  • केरियर
  • खेल
  • ज्योतिष
  • देश
  • धार्मिक
  • मनोरंजन
  • महाराष्ट्र
  • मुंबई
  • मौसम
  • राजनीति
  • रोजगार
  • विदेश
  • व्यापार
  • शिक्षा

सम्पर्क सूत्र

मदन मोहन पाठक
संपादक

पता : हल्द्वानी - 263139
दूरभाष : +91-9411733908
ई मेल : devbhoominewsservice@gmail.com
वेबसाइट : www.devbhoominewsservice.in

Privacy Policy  | Terms & Conditions

© 2021 devbhoominewsservice.in

No Result
View All Result
  • उत्तराखंड
  • देश
  • विदेश
  • राजनीति
  • ज्योतिष
  • धार्मिक
  • खेल
  • मौसम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • रोजगार
  • कृषि
  • व्यापार

© 2022 Devbhoomi News - design by Ascentrek, Call +91-8755123999