अल्मोड़ा यहां जनपद में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के ‘जीरो टॉलरेंस’ रवैये के तहत लगातार नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एक और बड़ी सफलता पुलिस टीम के हाथ लगी है।
21 मई 2025 को सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा और एसओजी की संयुक्त टीम ने चौसली डोबा मोटर मार्ग तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार (UK01-C-3710) को रोका। जांच में वाहन से 1.036 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2.07 लाख आँकी गई है।
गाड़ी में सवार दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तस्करों की पहचान इस प्रकार है:
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. पूरन सिंह, उम्र 33 वर्ष, पुत्र हीरा सिंह, निवासी ग्राम डाल, अल्मोड़ा
2. संतोष कुमार, उम्र 33 वर्ष, पुत्र मोहन राम, निवासी ग्राम रौन, अल्मोड़ा
दोनों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा संख्या 45/2025 अंतर्गत धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बरामद माल:
चरस – 1.036 किलोग्राम
अनुमानित कीमत – ₹2,07,200/-
कार्रवाई में शामिल टीम:
उपनिरीक्षक धरम सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा
कांस्टेबल हरीश भट्ट, कोतवाली अल्मोड़ा
कांस्टेबल राजेश भट्ट, एसओजी
कांस्टेबल इरशाद उल्ला, एसओजी
कांस्टेबल राकेश भट्ट, एसओजी
नशे के सौदागरों के खिलाफ यह कार्रवाई SSP के कड़े निर्देशों और टीम के सतर्क निगरानी का परिणाम है। अल्मोड़ा पुलिस का यह अभियान आगे भी और कड़ी कार्रवाई के साथ जारी रहेगा।






