अग्नि सीरीज की सबसे अत्याधुनिक न्यू वर्जन मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ के परिक्षण की सभी तैयारीयाँ पूरी हो गई है। आज दोपहर 12 बजे ‘अग्नि प्राइम मिसाइल’ का परीक्षण किया जाएगा। इसे लेकर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और अधिकारीयों ने तैयारी पूरी कर ली है। मिसाइल को डीआरडीओ ने बनाया है।इस मिसाइल में अग्नि 4 मिसाइल जिसकी भारत क्षमता 4000 किलोमीटर है। तथा अग्नि 5 मिसाइल यानी कि जिसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर है। उनकी खूबियों को अग्नि प्राइम में शामिल किया गया है।

