अल्मोड़ा प्रशिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया है कि कल यानी दिनांक 10/09/2023 को अजा एकादशी का उपवास होगा डाक्टर पाठक ने बताया सभी वर्तों में एकादशी का व्रत मनुष्य की हर मनोकामना पूरी करने वाला है यह व्रत धर्म अर्थ काम और मोक्ष को प्रदान करने वाला दुर्लभ वर्त है शास्त्रों के अनुसार अजा एकादशी व्रत के दिन उपवास रखने से मनुष्य को साक्षात भगवान विष्णु की विशेष अनुकम्पा प्राप्त होती है। और साधक की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। अगर किसी के जीवन में भूत-प्रेत, ग्रह दोष छल कपट मारण मोहन उच्चाटन वशीकरण प्रयोग की समस्या हो तो भी साधकों को भय से मुक्ति मिल जाती है हो मनुष्य इस लोक में समस्त सुख प्राप्त कर अंत में भगवान के धाम को प्राप्त होता है । भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष को एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है।अजा एकादशी के व्रत करने से साधक को अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल की प्राप्ति होती है। मान्यता के अनुसार जो मनुष्य इस दिन व्रत रखकर श्रद्धापूर्वक भगवान श्री हरि विष्णु नारायण भगवान का पूजन करते हैं, उनके समस्त पाप भस्मीभूत हो जाते हैं। और मृत्यु के उपरांत उन्हें बैकुंठ की प्राप्ति होती है।शास्त्रों में यह बताया गया है कि अजा एकादशी व्रत के दिन उपवास रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। भगवान श्री हरि विष्णु जी को तुलसी अति प्रिय है भगवान को सुगन्धित चंदन श्री खण्ड, तुलसी चढ़ाएं,पतित पावनी मा गंगा का जल चढ़ाएं,घीं का अखंड दीपक जलाएं। फलाहारी रहे विशेष लाभ रहेगा।

