अल्मोड़ा 🕗 कल रात्रि लगभग 8:45 बजे, कोसी एवं रानीखेत रोड तिराहे के बीच एक बड़ा पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया, जिससे आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अल्मोड़ा फायर स्टेशन की रेस्क्यू टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वुडन कटर की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और रास्ता साफ कर यातायात को सुचारु रूप से चालू किया।
🔥 फायर सर्विस की रेस्क्यू यूनिट के योद्धा:
👨🚒 LFM – ओम प्रकाश
👨🚒 FSDVR – विपिन बडोला
👨🚒 FM – रवि आर्य
👩🚒 WFM – लीला बिष्ट
👩🚒 WFM – निकेता
👏 अल्मोड़ा पुलिस एवं फायर विभाग की तत्परता और सेवाभाव को शत-शत नमन!
यह घटना दर्शाती है कि हमारी रक्षक टीमें हर परिस्थिति में आमजन की सुरक्षा हेतु समर्पित हैं।
📢 आप भी इस कार्य की सराहना करें और अल्मोड़ा पुलिस व फायर टीम को सलाम करें!

